अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और आपको बार-बार प्रयास करने पर सफलता नहीं मिल रही है, तो आपको ज्योतिष विज्ञान में बताए गए कुछ विशेष उपाय करना चाहिए। ज्योतिष विज्ञान में कुंडली का दसवां भाव कर्मक्षेत्र को दर्शाता है। वहीं शनि देव कर्मफलदाता हैं। जबकि सूर्य ग्रह का संबंध सरकारी सेवा, नौकरी, उच्च पद आदि से है। ऐसे में आपको कुंडली में दसवां भाव, सूर्य देव और शनि महाराज को मजबूत करना चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव की साधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भानु देव अपने भक्तों को सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको ये उपाय करने चाहिए....
सूर्यदेव की करें आराधना
यदि आपको धन, वैभव और यश की चाहत है तो रविवार के दिन प्रत्यक्ष देवता सूर्य की साधना करना न भूलें। इस दिन भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा-आराधना और व्रत करने से तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं और सरकारी नौकरी, कारोबार में सफलता मिलने लगती है।
सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं
रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। एकदम नहा-धोकर के यह उपाय सूर्योदय के समय करना चाहिए। सिर्फ रविवार ही नहीं, बल्कि नित्य सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना
सूर्य की साधना में मंत्रों का जप करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य ग्रह के मंत्र बेहद कारगर होते हैं। ये मंत्र आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार पैदा करते हैं। सूर्य मंत्र -
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।
ॐ घृणि सूर्याय नमः।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
गुड़ का दान करना चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन गुड़ का दान करना चाहिए। इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। आप अपनी इच्छानुसार भी दान कर सकते हैं।
रविवार के दिन धारण करें इस रंग के वस्त्र
रविवार का दिन सूर्य देव का दिन होता है, इस दिन नारंगी वस्त्र धारण करने चाहिए। ऐसा करने पर सूर्यदेव की कृपा आप पर बनी रहती है। नारंगी रंग सूर्य देव का रंग है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
Read more: Click Here
The Minister of State for Culture & Parliamentary Affairs Shri Arjun Ram Meghwal launched the career...
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday reiterated a peaceful solution to the ongoing Russia-Ukraine...
If you thought that the October air is filled with festive spirit, wait till we tell you that the ce...
Ministry of Textiles organized an interactive Session with Foreign Missions in India for Bharat Tex ...
The President of India, Smt. Droupadi Murmu presented the fifth National Water Awards in New Delhi t...